RJD को एक ऐतिहासिक हार मिली है - तेजस्वी यादव
जम्मू (जम्मू-कश्मीर), 25 जनवरी - RJD नेता तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय जनता दल का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि ऐसा कौनसा कारण रहा कि RJD को एक ऐतिहासिक हार मिली है। मैं मानता हूं कि वे(तेजस्वी यादव) लालू प्रसाद यादव के पुत्र हैं तो पार्टी की कमान उन्हीं के हाथों में जाती लेकिन यह कमान तभी जाती अगर पार्टी का प्रदर्शन बेहतर होता, इन्हें इतना बड़ा पद दिया जा रहा है और यह दिखाता है कि यह (RJD) पार्टी एक परिवार तक ही सीमित है।
#RJD को एक ऐतिहासिक हार मिली है - तेजस्वी यादव

