पद्म अवॉर्ड्स 2026 का ऐलान, पढ़ें किन फील्ड में कामयाब लोगों को किया जा रहा है सम्मानित

नई दिल्ली, 25 जनवरी- रिपब्लिक डे के मौके पर भारत सरकार ने देश के कोने-कोने से अपने-अपने फील्ड में अच्छा काम करने वालों को सम्मानित करने का ऐलान किया है। मोदी सरकार ने भारत के कोने-कोने से कामयाब लोगों को पहचानने और चुनने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 39,000 से ज़्यादा नॉमिनेशन मिले हैं। अवॉर्ड पाने वाले भारत के कोने-कोने से हैं, जो 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 84 जिलों को कवर करते हैं। इनमें से 10 जिले (जैसे मांड्या, बैतूल, परभणी, बागेश्वर, रंगारेड्डी, दक्षिण दिनाजपुर, वगैरह) आज़ादी के बाद सबसे पहले पद्म अवॉर्ड पाने वाले हैं। पद्म अवॉर्ड सिर्फ़ बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि भारत के दिल - अलपुझा, भोजपुर, कछार, दार्जिलिंग, गोलपारा, इंफाल, जूनागढ़, कृष्णा, मोकोकचुंग, नुआपारा, पूर्बा बर्धमान, श्री गंगानगर, वगैरह तक भी पहुँचते हैं। अचीवर और कंट्रीब्यूटर हर तरह के लोग हैं, जिनमें 48 सुपर सीनियर सिटिज़न (80 साल और उससे ज़्यादा) और दलित, दबे-कुचले, शोषित और पिछड़े बैकग्राउंड के अनगिनत लोग शामिल हैं। यह सच में "सबका साथ, सबका विकास" के सिद्धांत को दिखाता है।

#पद्म अवॉर्ड्स 2026 का ऐलान
# पढ़ें किन फील्ड में कामयाब लोगों को किया जा रहा है सम्मानित