चुनाव आयोग SIR के बहाने NRC करके आम जनता को परेशान कर रहे हैं- अखिलेश यादव

हावड़ा (पश्चिम बंगाल), 27 जनवरी - सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "पूरे देश में अगर भाजपा से कोई मुकाबला कर रहा है तो यहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कर रही हैं। यही मुकाबला करने से भाजपा से मुकाबला किया जा सकता है। SIR ये पश्चिम-बंगाल के लिए लेकर आए हैं... चुनाव आयोग की जिम्मेदारी बनती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट करें। पहली बार देखने को मिल रहा है कि चुनाव आयोग SIR के बहाने NRC करके आम जनता को परेशान कर रहे हैं। उनका लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा वोट काट दें। 

#चुनाव आयोग
# SIR
# आम जनता
# अखिलेश यादव