गणतंत्र दिवस में सरकार का जो प्रोटोकॉल सदन के नेता विपक्ष के प्रति होना चाहिए वो नहीं दिखा - गौरव गोगोई

गुवाहाटी (असम), 27 जनवरी - असम कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई ने कहा कि गणतंत्र दिवस में सरकार का जो प्रोटोकॉल सदन के नेता विपक्ष के प्रति होना चाहिए वो नहीं दिखा। ऐसा बार-बार हुआ है। इसका जवाब प्रधानमंत्री मोदी ही दे सकते हैं। वे सदन को लोकतंत्र का मंदिर भी कहते हैं और सदन में नेता विपक्ष के सम्मानजनक पद का अपमान करते हैं। कल भाजपा ने जो राहुल गांधी जी को लेकर बाते उठाई वहीं बात राजनाथ सिंह पर भी लागू होती है तो वे चुप हो जाते हैं।

#गणतंत्र दिवस में सरकार का जो प्रोटोकॉल सदन के नेता विपक्ष के प्रति होना चाहिए वो नहीं दिखा - गौरव गोगोई