श्री ननकाना साहिब में औकाफ की ज़मीन पर कब्ज़े को लेकर चावला के विरुद्ध मामला दर्ज

अमृतसर, 1 अप्रैल (सुरिंदर कोछड़): पाकिस्तान में अल्पसंख्यक भाईचारे के धार्मिक स्थानों व उनके नाम लगी सम्पत्तियों के रख-रखाव के लिए कायम किए गए मुतरका (औकाफ) बोर्ड के ज़िला श्री ननकाना साहिब के पटवारी आसिफ चद्दड़ ने औकाफ की भूमि पर अवैध कब्ज़ा करने के आरोप में पंजाबी सिख संगत के चेयरमैन गोपाल सिंह चावला उर्फ गोपी सिंह, जशान अली पुत्र सईद अहमद माछी व इबरार अहमद के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है। 
थाना सिटी श्री ननकाना साहिब में धारा 447/511 के अधीन मामला दर्ज करते हुए बताया गया है कि औकाफ बोर्ड के ज़िला श्री ननकाना साहिब के पटवारी के अनुसार प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा औकाफ की ज़मीनों को कब्ज़ा मुक्त करने के लिए शुरू किए अभियान के चलते जब 21 मार्च को ज़िला सहायक प्रबंधक के निर्देशाें के तहत ज़िला प्रशासन व इवैकुई ट्रस्ट प्रापर्टी बोर्ड का स्टाफ करमांवाला मोड़ के नज़दीक गोपाल सिंह चावला व उसके साथियों द्वारा औकाफ की लगभग 30 लाख रुपए कीमत की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा करके कार्रवाई किए जा रहे निर्माण कार्य को रोकने पहुंचा तो कब्ज़ाधारियों द्वारा निर्माण जारी रखते हुए मौके पर पहुंचे अधिकारियों को धमकियां भी दी गईं। इसके बाद रात को 9 बजे ज़िला श्री ननकाना साहिब के डीपीओ इस्माइल खड़क को शिकायत करने पर मौके पर पहुंचकर एसएचओ तस्वर मुनीर व उनकी टीम ने वहां काम कर रहे मज़दूरों को हिरासत में लिया। उधर इस बारे गोपाल सिंह चावला से बातचीत करने पर उन्होंने उक्त पटवारी पर औकाफ की भूमि जालसाजी से बेचे जाने के आरोप लगाते हुए कहा कि औकाफ बोर्ड की मिलीभगत से श्री ननकाना साहिब में हाकम राय बुलार भट्टी द्वारा गुरु नानक देव जी के नाम लगाई भूमि इलाके का पटवारी अवैध रूप से बेच रहा है, जिसके विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए।