पाक में गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में स्थापित किया पहला सैनेटाइज़र गेट

अमृतसर, 7 अप्रैल (सुरिन्द्र कोछड़): पाकिस्तान के गुरुद्वारा जन्म अस्थान श्री ननकाना साहिब में पाकिस्तान का अपने आप में पहला सैनेटाइज़र गेट स्थापित किया गया है। डिप्टी कमिश्नर राजा मनसूर अहमद ने गुरुद्वारा साहिब के बाहर स्थापित किए इस विशेष गेट का उद्घाटन करते हुए बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्थापित किए गए। सिख कौंसिल आफ पाकिस्तान के महासचिव स. सुरजीत सिंह कंवल, ज्ञानी बलवंत सिंह उपस्थित थे। लाहौर से इस बारे ‘अजीत समाचार’ के साथ फोन पर जानकारी साझी करते हुए बाबर जालन्धरी ने बताया कि उक्त गेट में लगाई गईं पाइपों द्वारा इस गेट से निकलने वाले लोगों पर दवाइयों का छिड़काव होता है। पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री ननकाना साहिब के पहली पातशाही से संबंधित गुरुद्वारा श्री तंबू साहिब के नई निर्मित की गई सराय में कोरोना से संक्रमित मरीज़ों का कुआरंटीन सैंटर भी बनाया गया है जिसमें 640 मरीज़ों के रहने का बंदोबस्त किया गया है। उक्त कुआरंटीन सैंटर में कोरोना वायरस के मरीज़ों के लिए सैनेटाइज़र, मास्क, साबुन, दवाइयां व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का मुकम्मल प्रबंध किया गया है। श्री ननकाना साहिब की सराय को भी आइसोलेशन वार्ड में तबदील करने की योजना बनाई गई है।