कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते हरियाणा राज्य की सीमा सील, यातायात मुकम्मल बंद 

शुतराणा, 05 अप्रैल - (बलदेव सिंह महरोक) - पंजाब में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने हरियाणा राज्य की सीमा को पूरी तरह सील करके यातायात को मुकम्मल तौर पर बंद कर दिया है। गौरतलब है कि पंजाब में कर्फ्यू के बावजूद कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। हरियाणा राज्य की सीमा को सील करने के बारे थाना प्रमुख शुतराणा सब-इंस्पेक्टर गुरजंट सिंह ने कहा कि जिला पुलिस प्रमुख मनदीप सिंह सिद्धू की निर्देशों के तहत हरियाणा राज्य के साथ लगती विधानसभा हलका शुतराणा की पूरी सीमा को जगह-जगह पर नाके लगाकर सील किया गया है। इस दौरान गांव ढाबीगुज्जरां में दिल्ली-संगरूर राष्ट्रीय मार्ग, कैथल-खनौरी राजमार्ग, कस्बा खरकां-शुतराणा और कस्बा समाधां-शुतराणा समेत पूरी हरियाणा सीमा को सील किया गया है।