लॉकडाउन के दौरान अस्पताल में 37 बच्चों की गूंजी किलकारियां

तपा मंडी,16 अप्रैल - (कुलतार सिंह तपा) -  पंजाब सरकार जहां कोरोना वायरस की महामारी से लड़ रही है, वही इसके साथ ही आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह सिद्धू और सिविल सर्जन बरनाला डॉ. गुरिंदरबीर सिंह के निर्देशन और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. जसबीर सिंह औलाख के नेतृत्व में सब-डिवीजन अस्पताल तपा में जच्चा-बच्चा सेवाओं के तहत तालाबंदी और कर्फ्यू के दौरान 37 बच्चों ने जन्म लिया। एसएमओ डॉ. जसबीर सिंह औलख ने कहा कि 23 मार्च से तालाबंदी और कर्फ्यू के बावजूद अस्पताल का प्रसूति विभाग सामान्य और सिजेरियन डिलीवरी और टीकाकरण कर रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल गर्भवती महिलाओं सहित माताओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए वार्डों की सफाई कर रहा है और अस्पताल को सैनेटाइज किया जा रहा है ताकि नवजात शिशु संक्रमित न हों।