कर्फ्यू के दौरान कल संगरूर में नहीं मिलेगी कोई छूट 

संगरूर, 29 अप्रैल - (धीरज पशोरिया) - आज हजूर साहिब से जिला संगरूर पहुंचे 109 श्रद्धालुओं को मस्तुआना साहिब, संगरूर और सुनाम में स्थापित किये एकांतवास केन्द्रों में भेज दिया गया है जबकि राजस्थान से संगरूर पहुंचे 81 मजदूरों को भी एकांतवास भेजा गया है। जिनकी सैंपलिंग की प्रक्रिया जारी है। पहले आए 14 श्रद्धालुओं में से 13 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि एक की पॉजिटिव आई है, जिसको सिविल अस्पताल संगरूर में भर्ती करवाया गया है। काबले-ए-गौर है कि पॉजिटिव आए 72 वर्षीय बुजुर्ग के परिवार के कुल 6 व्यक्ति हजूर साहिब से वापिस लौटे हैं जिनमें दो महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं। संगरूर के तीसरे कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मलेरकोटला निवासी आरिफ की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। उधर जिला प्रशासन संगरूर ने स्पष्ट किया है कि कल 30 अप्रैल को जिले में कर्फ्यू में कोई छूट नहीं होगी।