डिपो होल्डर के भाई की मारपीट के दौरान मौत

कपूरथला, 5 मई (सतपाल मल्होत्रा/दीपक बजाज): कपूरथला में इंसानियत को शर्मसार करती एक घटना सामने आई है, जहां कर्फ्यू दौरान केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली सरकारी गेहूं की पर्चियां बांटने दौरान एक डिपो होल्डर के भाई के साथ एक पुलिस कर्मचारी की पत्नी और उसके लड़कों द्वारा झगड़ा किया गया। जिस दौरान हाथापाई में डिपो होल्डर के भाई की मौके पर ही मौत हो गई। उक्त घटना को लेकर थाना सिटी पुलिस ने एक महिला सहित चार व्यक्तियों विरुद्ध कत्ल का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक अनिल महाजन के भतीजा अंकुश ने बताया कि डिपो होल्डर विजय कुमार की मदद के लिए उसका भाई अनिल कुमार आज मोहल्ला उच्चा धोड़ा में सरकारी गेहूं की पर्चियां बांटने वाली मशीन लेकर गया था। इस दौरान पुलिस के होमगार्ड विभाग में तैनात कर्मचारी दौलत राम की पत्नी बलदेव कौर, उसके लड़के नरिंदरपाल, जोबन व एक और व्यक्ति अर्जन ने अनिल महाजन के साथ झगड़ा शुरु कर दिया और उसे कहने लगे कि पर्चियां वाली सूची में उनका नाम क्यों नहीं है, जिस पर अनिल कुमार ने कहा कि ये सूची खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से तैयार की जाती है, डिपो होल्डर का इससे कोई संबंध नही, आप खाद्य आपूर्ति विभाग से इस संबंधी बात करों, परंतु इस बात से तैश में आए उक्त महिला व उसके लड़कों ने अनिल महाजन से हाथापाई शुरु कर दी और उससे कथित तौर पर मारपीट की। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही शहर के डिपो होल्डर बड़ी संख्या में थाना सिटी में एकत्रित हुए और इस घटना पर तीखा रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में डिपो होल्डर खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ मिल कर काम कर रहे हैं, परंतु उनकी सुरक्षा राम आसरे ही है। इस संबंधी थाना सिटी प्रभारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्तियों विरुद्ध मामला दर्ज उनकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।