पंजाब सरकार के विद्यार्थी विरोधी फैसले के विरुद्ध नाभा में रोष प्रदर्शन 

नाभा, 3 जून - (कर्मजीत सिंह) - पटियाला गेट में आज विद्यार्थियों ने मेडिकल शिक्षा की फीसों में विस्तार करने के पंजाब सरकार के फैसले का विरोध किया। इस मौके इकठ्ठा हुए विद्यार्थियों को पंजाब स्टूडैंट्स यूनियन के जिला नेता धर्मवीर हरीगड़ और गुरध्यान हरीगढ़ ने संबोधन करते हुए कहा कि पिछले दिनों पंजाब सरकार ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों की फीसों में 77 प्रतिशत और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 33 प्रतिशत विस्तार किया है। प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की मैनेजमेंट कोटे की फीस 16.5 प्रतिशत तक बढ़ा दी है।