फिल्म निर्माता निर्देशक बासु चटर्जी का निधन!

 

नई दिल्ली, 04 जून फिल्मकार-पटकथा लेखक बासु चटर्जी, जो कि छोटी सी बात, रजनीगंधा, बातों बातों में, एक रूका हुआ फैसला और चमेली की शादी जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं, का गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया। वरिष्ठ गीतकार अनवर सागर के निधन के बाद गुरुवार सुबह मशहूर फिल्म निर्माता बासु चटर्जी का निधन हो गया। वह ‘‘छोटी सी बात'', 'चितचोर' और ‘‘रजनीगंधा'' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते थे। वह 93 वर्ष के थे। बासु ने सांताक्रूज स्थित अपने आवास में ही अंतिम सांस ली। इंडस्ट्री में उनकी पहचान बासु दा के रूप में थी।
इस बात की जानकारी फिल्मकार अशोक पंडित ने दी है। अशोक पंडित ने ट्वीट किया, 'मैं यह बताते हुए बेहद दुखी हूं कि महान फिल्मकार बासु चटर्जी जी का निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 2 बजे सांताक्रूज में किया जाएगा। यह फिल्म जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। आपकी याद आएगी सर।' बता दें कि बासु चटर्जी की उम्र 90 वर्ष थी। हालांकि उनका निधन किस कारण हुआ अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।