ब्राजील में कोविड-19 से अब तक 65 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

नई दिल्ली, 07 जुलाई - ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने मई में बोल्सोनारो की कोविड-19 की तीन जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की थी, इन तीनों जांच रिपोर्टों में उनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी। अमेरिका के फ्लोरिडा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद बोल्सोनारो ने मार्च में ये तीनों जांच करवाए थे। हालांकि ब्राजील के राष्ट्रपति ने यह नहीं बताया कि इसके बाद से उन्होंने कोविड-19 जांच करवाई है या नहीं। ब्राजील में कोविड-19 से अभी तक 65,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।