देश में कब आएगी कोरोना वैक्सीन, लाल किले से पीएम मोदी ने बताया


नई दिल्ली, 15 अगस्त स्‍वतंत्रता दिवस पर देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे वैज्ञानिक ऋषि-मुनियों की तरह जी जान से जुटे हुए हैं। बड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। भारत में तीन-तीन वैक्सीन टेस्टिंग के अलग-अलग चरण में है। वैज्ञानिकों से जब हरी झंडी मिल जाएगी और उसकी तैयारियां पूरी तरह तैयार है। तेजी से उत्पादन के साथ वैक्सीन हर भारतीय के पास कम से कम समय में कैसे पहुंचे, उसका रूपरेखा भी तैयार है।