मोगा जिले के ठट्ठी भाई में एक अन्य महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव 

ठट्ठी भाई, 22 अगस्त - (जगरूप सिंह मठाड़ू) - मोगा जिले में आईं कोरोना वायरस सैंपलों की रिपोर्टों में ठट्ठी भाई की एक अन्य महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से ठट्ठी भाई में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। आए दिन रिपोर्टों के पॉजिटिव आने से ठट्ठी भाई के वासियों में सहम पाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एकांतवास किये गए परिवार एकांतवास नियम को तोड़कर सरेआम बाहर घूम रहे हैं, जिसके साथ आने वाले दिनों में कोरोना का खतरा और बढ़ने की संभावनाओं से इन्कार नहीं किया जा सकता। इस संबंधी जब स्वास्थ्य विभाग के मुलाजिमों के साथ बात की गई तो उन्होंने कहा कि कोरोना पाजटिव आए मनप्रीत सिंह पुत्र गुरमेल सिंह के घर के गेट पर लगाया गया एकांतवास का नोटिस उक्त परिवार द्वारा उतारकर घर रख लिया गया। जब स्वास्थ्य विभाग की टीम जब जांच करने के लिए उक्त घर पहुंची तो उन्होंने परिवार को फिर कहकर नोटिस घर के गेट पर लगाने के लिए कहा। स्वास्थ्य विभाग के मुलाजिमों ने कहा कि वह हर एक एकांतवास किये गए परिवार को 14 दिन घर में ही रहने की सख्त निर्देश दे रहे हैं परन्तु जो परिवार सरकार और स्वास्थ्य विभाग की निर्देशों को मानने से इंकार करते है, उन पर स्वास्थ्य विभाग कोई भी कार्यवाही करने में असमर्थ है। एकांतवास नियम तोड़ने संबंधी जब सरपंच राम सिंह लोधी के साथ बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह एक बार परिवार को नोटिस देंगे, यदि फिर भी परिवार नियमों का उल्लंघन करेंगे तो वह प्रशासन को सूचित कर देंगे।