आतंकवाद पर पाकिस्तान की कोशिशों का सम्मान करे अंतरराष्ट्रीय भाईचारा - चीन

नई दिल्ली, 11 सितम्बर - पाकिस्तान को आतंकवाद के विरुद्ध कार्यवाही न करने की वजह से एफएटीएफ ने ग्रे सूची में रखा हुआ है। इस संस्था ने पाकिस्तान को आतंकवादियों और उनके आकाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए कहा है। जहां एक तरफ सारी दुनिया पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद को लेकर सख़्त कदम उठाने के लिए दबाव बना रही है, वहीं चीन का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय भाईचारे को पाकिस्तान के आतंकवाद के विरुद्ध उठाये गए कदमों का सम्मान करना चाहिए। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झायो लीजान ने आज कहा,''आतंकवाद सभी देशों के लिए एक आम चुनौती है। पाकिस्तान ने आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में ज़बरदस्त यत्न और बलिदान किया है। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय भाईचारे को उसका सम्मान करना चाहिए और पहचान करनी चाहिए। चीन सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है।''