मनजिन्दर सिंह सिरसा ने सरना गुट द्वारा लगाए आरोप सिरे से किये खारिज


नई दिल्ली, 09 नवंबर - दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के प्रधान मनजिन्दर सिंह सिरसा ने भ्रष्टाचार केस में उन पर लगाए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और जोर देकर कहा है कि वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं क्योंकि यह केस और कुछ नहीं बल्कि तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश की गई कार्यवाही है। यहां कमेटी के जनरल सचिव हरमीत सिंह कालका और अन्य अधिकारियों के साथ एक सांझी प्रेस कांफ्रेंस को संबोधन करते मनजिन्दर सिंह सिरसा ने अदालत के आदेश समेत केस के तथ्य मीडिया और दिल्ली के लोगों के समक्ष रखे और बताया कि जिस तरीके का घोटाला बताया जा रहा है, ऐसा कोई घोटाला हुआ ही नहीं है। उन्होंने कहा कि परमजीत सिंह सरना, हरविन्दर सिंह सरना और उनकी जुंडली ने दावा किया है कि एक ही काम के लिए टैंट के लिए दो अदायगी की गई जो कि बिल्कुल झूठा और बेबुनियाद दावा है।