अध्यापक अपनी मांगों को लेकर डीटीएफ ने शिक्षा सचिव कार्यालय के समक्ष की राज्य स्तरीय रोष रैली

एसएएस नगर,18 नवंबर - (तरविन्दर सिंह बैनीपाल) - डेमोक्रेटिक टीचर्ज फ्रंट (डीटीएफ) पंजाब के नेतृत्व में आज पंजाब सरकार और सचिव स्कूल शिक्षा द्वारा अध्यापक अपनी मांगों को हल न करने, फर्जी आंकड़ों के द्वारा शिक्षा को बर्बाद करने, कच्चे अध्यापक पक्के न करने, विक्टिमाइजेशन रद्द न करने, केंद्रीय स्केल लागू करने के खिलाफ और ऑनलाइन शिक्षा बंद करके अनुपातक ढंग से सभी स्कूल खोलने की मांग को लेकर प्रदेश भर में पहुंचे सैंकड़ों अध्यापकों द्वारा स्थानीय फेज-8 स्थित शिक्षा सचिव कार्यालय के समक्ष राज्य स्तरीय रोष रैली की गई। इस मौके पर अध्यापकों ने शिक्षा सचिव कार्यालय के दोनों गेट का घेराव करके पूरी तरह बंद कर दिए।