कारकेड पर हुए हमले मामले में शामिल किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा- हेमंत सोरेन
रांची, 06 जनवरी - 4 दिसंबर को रांची में कारकेड पर हुए हमले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, 'जो भी इस मामले में शामिल था उसके खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।' रांची एसएसपी के अनुसार मामले में 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।
#कारकेड
# हमले
# शामिल
#बख्शा
#हेमंत सोरेन