स्कूल में उपस्थित होकर विभाग के कामकाज देखेंगे अध्यापक - शिक्षा सचिव पंजाब

अमृतसर, 20 मार्च - (सुरिन्दरपाल सिंह वरपाल) - प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्रों के लिए चलाईं जा रही अलग-अलग स्कीमों की समीक्षा करने के लिए पंजाब स्कूल शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के नेतृत्व में राज्य स्तरीय वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के समूह जिला शिक्षा अधिकारी, उप जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मैंटर, नोडल अधिकारी, समूह डाइट प्रिंसिपल समेत जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर की तरफ से भाग लिया गया। इस समय मीटिंग को संबोधन करते पंजाब स्कूल शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग छात्रों के लिए बहुत सी स्कीमों को शुरू किया है जिसके साथ समाज में सरकारी स्कूलों की विश्वसनीयता बढ़ी है। मीटिंग के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना के चलते पंजाब सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों के तहत समूह सरकारी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करते छात्रों को घर बैठकर पढ़ाई जारी रखने के लिए कहा गया है जबकि समूह अध्यापक स्कूल में उपस्थित रहते स्कूल और विभाग के कामकाज को पूरा करेंगे।