कार पर टैक्स बचाने के आरोप में तमिल सुपरस्टार विजय पर लगा 1 लाख का जुर्माना
चेन्नई,13 जुलाई - तमिल सुपरस्टार विजय को मद्रास हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उन पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है क्योंकि उन्होंने अपनी एक इंपोर्टेड कार के लिए टैक्स ना देने की कोशिश की थी। ये मामला थलापति विजय की साल 2012 में खरीदी हुई कार से जुड़ा है।
#कार पर टैक्स बचाने के आरोप
# तमिल सुपरस्टार विजय
# 1 लाख
# जुर्माना