राष्ट्रीय शिक्षा नीति का एक साल पूरा, देश को संबोधित कर रहे हैं प्रधानमंत्री

नई दिल्ली 29 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दिए जाने का एक साल पूरा होने के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले एक साल में नई शिक्षा नीति को धरातल पर उतारने के लिए बहुत काम हुआ है. कोरोना काल में ही इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को पिछले साल 29 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी थी. इस नीति में शिक्षा की पहुंच, समता, गुणवत्ता, वहनीयता और उत्तरदायित्व जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया गया है.