कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने मंगलवार को लखीमपुर हिंसा मामले पर अपनी राय रखी


नई दिल्ली 21दिसम्बर  कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने मंगलवार को लखीमपुर हिंसा मामले पर अपनी राय रखी। राहुल गांधी ने कहा कि, विपक्ष एक बार फिर लखीमपुर हिंसा को सदन में उठा रहा है। एक मंत्री के बेटे ने किसानों को मार डाला और रिपोर्ट भी इसे षड़यंत्र करार दे रही है। इन सबके बाद भी पीएम इस मामले पर कुछ नहीं कर रहे हैं। राहुल गांधी ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री जी आप किसानों से माफी मांगते हैं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को नहीं हटा रहे हैं। हम आशीष मिश्रा को नहीं छोड़ेंगे न आज और न ही कल, वे जेल जाएंगे ।