कोरोना के चलते पंजाब सरकार द्वारा नयी हिदायतें जारी, स्कूल-कॉलेज अभी रहेंगे बंद 


चंडीगढ़, 01 फरवरी - कोरोना के बढ़ रहे मामलों के मद्देनज़र पंजाब सरकार ने कड़ा फैसला लेते हुए कोरोना पाबंदियों को एक हफ़्ते के लिए और बढ़ा दिया है। पंजाब सरकार द्वारा कोरोना पाबंदियां 8 फरवरी तक बढ़ाईं गई हैं। पंजाब में फिलहाल स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटियां बंद रहेंगे। नाइट कर्फ़्यू भी रात 10 से प्रातःकाल 5 बजे तक जारी रहेगा। समागमों की लिमट इन्डोर में 500 लोग और आउटडोर में 1000 लोग मौजूद हो सकते हैं। इसके साथ ही जनतक स्थानों, मंडियों, बाज़ारों, सरकारी और ग़ैर-सरकारी दफ़्तरों में जाने वाले लोगों के लिए वैक्सीन की दोनों डोज़ लगीं होनीं और मास्क पहनना लाज़िमी होगा। मास्क न पहनने वालों को दफ़्तर में कोई सुविधा नहीं मिलेगी। दोनों डोज़ लेने वाले मुलाज़ीम ही सरकारी और निजी दफ़्तरों, फ़ैक्टरियों और उद्योगों में काम कर सकेंगे। बार, सिनेमा, मल्टीप्लेक्स, माल, रैस्टोरैंट, सपा, अजायब घर, चिड़ियाघर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे। यहां आने वाले और काम करने वालों को वैक्सीन की दोनों डोज़ लगीं होनीं चाहिए हैं। फ्लाइट के द्वारा आने वाले यात्रियों के लिए फुल वैक्सीनेशन और 72 घंटे पुरानी नेगेटिव कोविड रिपोर्ट लाज़िमी है।