पुलिस ने तीन बच्चों को चक्की नदी में बहने से बचाया

डमटाल, 16 फरवरी - (राकेश कुमार) - आज गांव तलवार जाटा के पुल के नीचे लोगों द्वारा फेंके गए नारियल को इकठा करने बच्चे चक्की नदी में उतरे तो अचानक पानी का बहाव तेज हो गया, जिसके कारण बच्चे नदी के बीच फंस गए। एक व्यक्ति ने वहां फंसे बच्चों को देखा तो तत्काल नंगल थाना प्रभारी नछत्तर सिंह को इसकी सूचना दी। थाना प्रभारी नछतर सिंह अपनी अन्य पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ट्यूब व रस्सी के सहारे बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन रस्सी कम होने के कारण यह संभव नहीं हो सका। स्थिति को देखते हुए एसएचओ नछतर सिंह के गनमैन हेड कांस्टेबल सतीश गोरा ने चक्की नदी में छलांग लगा दी और बच्चों को बचाया। नछत्तर सिंह ने बताया कि इनमें 10 साल की बच्ची और 8 साल का लड़का और 5 साल का बच्चा शामिल है, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।