चित्रकूट में तालाब में डूबने से दो लड़कों की मौत


बांदा: 12 मई  उत्तर प्रदेश के बांदा से सटे चित्रकूट जिले के मऊ क्षेत्र में रविवार को तालाब में नहाते समय डूबने से दो लड़कों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस सूत्रों ने बताया कि मऊ थाना क्षेत्र के पिपरौंद गांव स्थित तालाब में नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से डूबे शनि (11) और उसके भाई छोटू (12) की मौत हो गई। दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

#चित्रकूट