रमज़ान के मौके पर व्यंजनों से सजे दिल्ली के बाजार

नई दिल्ली, 03 अप्रैल - रमज़ान 2022 के मौके पर दिल्ली के बाजार व्यंजनों से सज गए हैं। तस्वीरें जामा मस्जिद बाजार से हैं। रेस्टोरेंट मैनेजर मोहम्मद सलीम ने कहा कि, "पिछले साल लॉकडाउन के कारण लोगों का काम चौपट हो गया था, लेकिन अभी लोगों का काम भी अच्छा चल रहा है और लोग भी भारी संख्या में बाजार आ रहे हैं, बाजारों में रौनक है।"

#रमज़ान
# दिल्ली
# बाजार