इंडस्ट्री में अपने दम पर कायम हैं रितेश देशमुख
रितेश देशमुख और फरदीन खान पिछले कुछ दिनों से लगातार फिल्म ’विस्फोट’ की शूटिंग में जुटे हुए थे। एक लंबे अरसे तक लगातार आराम फरमा रहे फरदीन खान इस फिल्म के जरिये बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ’विस्फोट’ में फरदीन खान एक ऐसे टैक्सी ड्राइवर के किरदार में नजर आएंगे जो पूर्व में एक ड्रग डीलर होता है जबकि रितेश देशमुख फिल्म में एक कमर्शियल एयरलाइन पायलट का किरदार निभा रहे हैं। रितेश देशमुख ने जिस वक्त एक्टिंग में अपना करियर शुरू किया, उनके पिता विलास राव देशमुख महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर थे और अक्सर कहा जाता था कि रितेश को उनके पिता की बदौलत काम मिल रहा है जबकि सच्चाई यह थी कि रितेश सिर्फ अपने दम पर आगे बढ़ने की कोशिशों में जुटे हुए थे और यह बात उस वक्त साबित भी हो गई जब असमय उनके पिता का निधन हो गया और उसके बाद रितेश फिल्मों में पहले से ज्यादा व्यस्त हो गए। एक्टिंग के साथ ही साथ रितेश देशमुख एक मराठी फिल्म ’वेड’ निर्देशित कर रहे हैं जो डायरेक्शन में उनकी डेब्यू फिल्म है। इसमें जेनेलिया मुख्य भूमिका निभा रही हैं। रितेश देशमुख आज यदि फिल्मों में व्यस्त हैं तो सिर्फ और सिर्फ अपनी काबिलियत की वजह से। इस दौर में उनके पास काम की कोई कमी नहीं हैं। वह शशांक घोष के निर्देशन में बन रही रोमांटिक कॉमेडी ’प्लान ए प्लान बी’ कर रहे हैं। सोनाक्षी सिन्हा के अपोजिट वह ’ककुड़ा’ में भी नजर आएंगे। (युवराज)