श्रीनगर: आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड को लेकर शिकारा मालिकों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन

श्रीनगर, 18 जून - जम्मू-कश्मीर सरकार ने AB-PMJAY योजना के तहत श्रीनगर में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड प्राप्त करने के लिए शिकारा मालिकों के लिए जागरूकता और पंजीकरण शिविर का आयोजन किया। शिकारा चालक ने कहा,“इस गोल्डन कार्ड की वजह से मैं आंख की सर्जरी करवा पाया हूं। यह कार्ड सबको लेना चाहिए।” 
आयुष्मान भारत ज़िला समन्वयक डॉ. गुरमीत सिंह ने कहा कि, "हमने यह शिविर लगाया है जिससे इनको गोल्डन कार्ड के लाभ मिल सके। हमारा लक्ष्य इस महिने के अंत तक सबको गोल्डन कार्ड बनावाकर देने का है। हमारी जम्मू-कश्मीर के शिकारा चालकों और मालिकों से अपील है कि वह इसे जुड़ें और इसका लाभ लें।"