मथुरा:सूटकेस में 25 वर्षीय युवती का शव मिला
मथुरा, 18 नवंबर - आलोक सिंह, CO महावन, मथुरा ने कहाकि सूनसान इलाके में एक सूटकेस में 25 वर्षीय युवती का शव फेंका गया है। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि लड़की की कहीं और हत्या करके और तथ्यों को छिपाने के लिए उसका शव यहां फेंका गया है। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
#मथुरा:सूटकेस