मानवाधिकार दिवस पर बोले सुखबीर सिंह बादल


चंडीगढ़, 10 दिसंबर - मानवाधिकार दिवस पर एक ट्वीट में पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि आज जब दुनिया मानवाधिकार दिवस मना रही है, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि भारत सरकार गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व (वर्ष 2019) में की गई घोषणाओं को क्रियान्वित करें तथा अविलंब जारी करने के आदेश जारी करें। वरना हमारे लिए इस दिन को मनाने का कोई अर्थ नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मानवाधिकार के सिद्धांतों को बढ़ावा देते हुए बिलकिसबानो के बलात्कारियों और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा किया जाता है, भारत सरकार हमारे बंदी सिंहों (सिख कैदियों) के लिए वैसी ही सहानुभूति क्यों नहीं दिखा सकती है? सजा पूरी करने के बाद भी जेलों में बंद हैं।