ठाणे में सड़क किनारे खड़ी कार और ऑटो को वाहन ने मारी टक्कर, 1 की मौत
ठाणे, 02 मार्च - महाराष्ट्र के ठाणे के विवियाना मॉल के पास सड़क के किनारे खड़े ऑटो और कार को पीछे से आती एक तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मारी। घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। हादसे के बाद कार चालक मौके से कार छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
#ठाणे
# सड़क किनारे
#खड़ी कार
# ऑटो
#वाहन
#टक्कर
# मौत