कांग्रेस पार्टी को न तो संविधान पर भरोसा है और न ही न्यायपालिका पर- शेखावत
नई दिल्ली, 27 मार्च - केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज यहां बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता जाने को लेकर कांग्रेस के सभी नेता पूरे देश में हाहाकार मचा रहे हैं। फैसले के बाद कांग्रेस नेताओं ने जिस तरह न्यायपालिका व न्यायधीश पर प्रश्न खड़े किए उससे यह स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी, पार्टी नेतृत्व और उसके नेताओं को न तो संविधान में और न ही न्यायपालिका में विश्वास है।