व्यापारी से 1.55 लाख रुपए की लूटपाल के आरोपी काबू
लखनऊ, 12 अप्रैल - DCP राहुल राज ने बताया कि 3 अप्रैल की शाम भगवान दास गुप्ता नामक व्यापारी से 3 अज्ञात लोगों ने 1.55 लाख रुपए लूट लिए। इस संबंध में थाना तालकटोरा में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस ने 700-800 कैमरों की जांच की जिसके बाद अभियुक्तों की जानकारी मिली। पुलिस ने घटना में शामिल तीनों (देवेंद्र, हर्षित, विनय) अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया। इसके अलावा मामले के सुत्रधार आकाश यादव को भी गिरफ़्तार कर लिया गया है। इन सभी के पास से लूट के कुल 75 हजार रुपए बरामद हुए।
#व्यापारी से 1.55 लाख रुपए की लूटपाल के आरोपी काबू