उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी, ओलावृष्टि और बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका

देहरादून, 31 मई - उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। वहीं मौसम विभाग ने ओलावृष्टि और बारिश के साथ ही बिजली गिरने की आशंका जताई है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन अनेक स्थानों पर आंधी तूफान के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गए, भेड़ बकरी पालकों को भी सावधान रहने की सलाह दी। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि आगामी दिनों में मौसम बिगड़ने से ओलावृष्टि और बारिश के साथ ही बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। ऐसे में भेड़ पालकों के साथ सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।