मथुरा: तालाब में डूबने से तीन बच्चों की हुई मौत
उत्तर प्रदेश,1 जून - मथुरा ग्रामीण के SP त्रिगुण विशेन ने कहा कि तीन बच्चे अपनी गिरी हुई चप्पल को तालाब से निकालने के लिए तालाब में घुसे थे लेकिन वे बाहर नहीं आए। गोताखोरों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया लेकिन उनकी मृत्यु हो चुकी थी। तीनों का पोस्टमार्टम हो रहा है, प्रशासन की ओर से जो संभव मदद है वो हम परिवार को मुहैया करवाएंगे। तीनों बच्चे एक ही परिवार के थे, तीनों सगे भाई थे।