अज्ञात लोगों द्वारा व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या 

नई दिल्ली, 5 जून - साउथ दिल्ली DCP चंदन चौधरी ने कहा कि दोपहर करीब 12 बजे हमें कॉल के माध्यम से एक व्यक्ति ने बताया कि उसके बेटे को किसी ने चाकू मारा है उसे अस्पताल लेकर जाया गया है। 23 वर्षीय सचिन नामक व्यक्ति को चाकू लगा है। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है। हमने हत्या का FIR दर्ज़ कर लिया है, जांच जारी है। सचिन जनवरी में ही जेल से बाहर आया था। 

#अज्ञात लोगों
# व्यक्ति
# चाकू
# हत्या