हरियाणा: किसानों का प्रदर्शन जारी
कुरुक्षेत्र, 7 जून- सूरजमुखी के बीज के न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस अवसर पर डी.एस.पी रणधीर सिंह व एसडीएम कपिल कुमार ने किसानों से बातचीत की। एसडीएम कपिल कुमार ने कहा कि किसानों का कहना है कि गुरनाम सिंह चढूनी को उनके यहां लाया जाए और उनकी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाए।