विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बदरपुर इको पार्क में विकास तीर्थ यात्रा में लिया भाग
नई दिल्ली, 17 जून - विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बदरपुर इको पार्क में विकास तीर्थ यात्रा में भाग लिया। उन्होंने कहा, "ये इको पार्क दो कांसेप्ट की संधि है, एक है इज ऑफ लिविंग और दूसरी बात है इज ऑफ डूइंग बिजनेस ऐसे पार्कों के कारण अर्थिक गतिविधि पैदा होती है। ये मनोरंजन का भी एक साधन बनेगा। मैं NTPC के साथ यहां के नेताओं को बधाई देता हूं।"
#विदेश मंत्री
# एस जयशंकर
# इको पार्क
# विकास तीर्थ यात्रा
# भाग