सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम- मनोज झा
नई दिल्ली, 10 मई - RJD सांसद मनोज झा ने भारत और पाकिस्तान के बीच सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति पर कहा, "मेरा स्पष्ट मानना है कि हिंदुस्तान कभी युद्ध में नहीं घुसा, हम पर युद्ध थोपा गया लेकिन जब लड़े तो बहादुरी से लड़े। सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम। मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि जंग नहीं चाहते ठीक है लेकिन संदेश गया या नहीं? क्योंकि हमें आगे अपने नागरिकों की जान नहीं गंवानी। पूरा देश एकजुट है, संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाए, सेना के पराक्रम, शौर्य की चर्चा के साथ एक साझा संदेश न सिर्फ पड़ोसी मुल्क बल्कि पूरी दुनिया को दिया जाए।
#सेना
# पराक्रम
# सलाम
# मनोज झा