"भारत-मिस्र के रिश्ते 4000 साल पुराने हैं": मिस्र में भारतीय राजदूत

काहिरा (मिस्र), 24 जून (एएनआई)- जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र की अपनी पहली राजकीय यात्रा के लिए पहुंचे, अफ्रीकी देश में भारतीय राजदूत अजीत गुप्ता ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध 4,000 साल पुराना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदा यात्रा से ''बहुत ठोस नतीजे'' निकलेंगे। प्रधानमंत्री मोदी, जिनका काहिरा आगमन पर मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मदबौली ने औपचारिक स्वागत किया और  1997 के बाद देश का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री बने।