आने वाले 4-5 दिनों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिलेगी - IMD

भोपाल, 27 जून - IMD वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने कहा कि पूरे मध्य प्रदेश में मानसून आ चुका है। पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है। छत्तीसगढ़ पर लो प्रेशर एरिया बना हुआ है जिसके आने वाले 2-3 दिनों में नॉर्थ-वेस्ट मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ने की संभावना है। आने वाले 4-5 दिनों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिलेगी। कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की भी संभावना है। अगले 24 घंटे के लिए सागर, नरसिंहपुर, बालाघाट, उज्जैन, देवास, गुना ज़िलो के लिए तेज़ बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दमोह, जबलपुर, कटनी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, सिवनी, मंडला, भोपाल, सीहोर, छींदवाडा, रायसेन, शाजापुर, विदिसा, राजगढ़ ज़िलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।