शरद पवार अकेले नहीं हैं हम सब उनके साथ हैं - संजय राउत

महाराष्ट्र, 4 जुलाई - सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र सहित पूरे देश में जो उथल पुथल चल रही है हमने उस पर आज बैठक में चर्चा की है। लोकसभा चुनाव और UCC पर चर्चा हुई है। कांग्रेस, NCP और शिवसेना MVA के बैनर में साथ हैं। शरद पवार अकेले नहीं हैं हम सब उनके साथ हैं। 

#शरद पवार
# संजय राउत