मुतवाज़ी जत्थेदार भाई मंड ने मुख्यमंत्री मान को अब 19 जुलाई को किया तलब
अमृतसर, 8 जुलाई (जसवंत सिंह जस्स) - सरबत खालसा द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ध्यान सिंह मंड द्वारा हाल ही में पंजाब विधानसभा में गुरुद्वारा एक्ट 1925 में संशोधन बिल पास करने के मामले मेंअब 19 जुलाई को अकाल तख्त के सामने पेश होने का एक और मौका दिया गया है। बता दें कि इससे पहले भाई मंड ने मुख्यमंत्री को आज अकाल तख्त साहिब पर बुलाया था। इसके साथ ही भाई मंड ने जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह को पत्र देकर सिख पंथ के मुद्दों पर सोचने और पंथ एकता के लिए समय देने की मांग की है।