अब चीजों का सिर्फ एक ही पक्ष दिखाया जाता है:नीतीश कुमार
पटना , 11 अगस्त - बिहार CM नीतीश कुमार, ने कहाकि काम नहीं हो रहा है, जहां घटनाएं हुईं उन जगहों पर कोई बयान नहीं...सदन चल रहा है और आप बाहर घूम रहे हैं। क्या पहले ऐसा होता था?.. अब चीजों का सिर्फ एक ही पक्ष दिखाया जाता है... बाकी लोग जो कहते हैं वो सामने नहीं आता... अपनी बात रखना विपक्ष का अधिकार है और वो ऐसा कर रहे हैं।
#:नीतीश कुमार