शिमला में भूस्खलन से 2 लोगों की मौत, सीएम द्वारा लोगों से दरार आने पर घर खाली करने की अपील 

शिमला, 15 अगस्त - हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि शिमला में भूस्खलन में दो लोगों की जान चली गई है। लगातार बारिश से राज्य में अब तक कुल 60 लोगों की मौत हो चुकी है। कल शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। समर हिल इलाके में भी शव बरामद हो रहे हैं. मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि यदि कोई दरार आती है तो वे अपने घरों को खाली कर दें।