प्रधानमंत्री द्वारा हिमाचल प्रदेश को 200 करोड़ की राहत राशि देने को मंजूरी - अनुराग ठाकुर

हमीरपुर, 21 अगस्त - केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को पहले ही 662 करोड़ रुपए की राहत राशि दी गई है और अब प्रधानमंत्री मोदी ने अतिरिक्त 200 करोड़ रुपए की राहत राशि देने की मंजूरी दी है। इसके साथ ही राज्य को कुल 862 करोड़ रुपए की राहत राशि मिली है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 2,700 करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे। गरीबों को पक्के मकान और घरों की मरम्मत के लिए भी रुपए दिए जाएंगे।