प्याज के मामले में गारंटी है कि किसी भी किसान को कम रेट नहीं मिलेगा : कृषि मंत्री

नई दिल्ली, 26 अगस्त- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में केंद्र सरकार द्वारा प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने के बाद केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसी भी किसान को प्याज की चिंता करने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार ने यह फैसला भविष्य की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया है, लेकिन साथ ही यह गारंटी भी दी है कि किसी को भी कम कीमत नहीं मिलेगी। इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।