पहला C-295 परिवहन विमान बहरीन से वडोदरा पहुंचा - IAF 

वडोदरा, 20 सितंबर- भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय वायुसेना का पहला C-295 परिवहन विमान कुछ मिनट पहले वडोदरा के एयरफोर्स स्टेशन पर उतरा, जिसे ग्रुप कैप्टन पी.एस. नेगी द्वारा उड़ाया गया था और बहरीन से उड़ान भरने के बाद आज लैंड किया। उन्होंने आगे कहा कि इस विमान को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 25 सितंबर को दिल्ली के पास हिंडन एयरबेस पर औपचारिक रूप से भारतीय वायु सेना में शामिल करेंगे। भारतीय वायु सेना में कुल 56 विमान शामिल किए जाएंगे और इनमें से 40 का निर्माण टाटा-एयरबस संयुक्त उद्यम द्वारा भारत में किया जाएगा।