बिहार विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन 


पटना, 7 नवम्बर - अपनी मांगों को लेकर बिहार विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बेहोश हो गईं।पटना विधानसभा (Patna Vidhan Sabha) के बाहर से जहाँ आंगनबाड़ी सेविकाओं (Anganwadi Workers) ने अपनी मांगों के चलते नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आंगनबाड़ी (Anganwadi) सेविकाएं और सहायककर्ता आज विधानसभा (Vidhan Sabha) का घेराव करने अपनी अधूरी मांगों को लेकर वहां पहुंचे और देखते ही देखते ये प्रदर्शन उग्र रूप लेने लगा. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए भारी पुलिस बल (Police Force) तैनात किया गया जिनमें महिला पुलिस भी शामिल हैं. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस बल द्वारा बेरहमी से वाटर गन (Water Cannon) का इस्तेमाल हो रहा है जिसकी वजह से कई आंगनबाड़ी सेविकाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गयी हैं.  आपको बता दें आंगनबाड़ी कर्मियों की नीतीश सरकार से कुछ मांगें हैं जिनमें समय से मानदेय बढ़ाने और सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग प्रमुख है.